top of page
Search
alpayuexpress

मंझनपुर कलां गांव में गुरूदीक्षा महोत्सव का हुआ आयोजन!...शिष्यों को महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति

मंझनपुर कलां गांव में गुरूदीक्षा महोत्सव का हुआ आयोजन!...शिष्यों को महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने किया दीक्षित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के मंझनपुर कलां गांव में गुरूदीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां हथियाराम स्थित सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज ने शिष्यों को दीक्षा दी। इसके बाद संबोधित करते हुए कहा कि गुरु का सीधा संबंध भगवान से होता है। कहा कि गुरु दीक्षार्थी का भगवान से साक्षात्कार कराते हैं। कहा कि उनके मंत्र, तौर तरीके सब कुछ वही हैं, कुछ अलग नहीं होता है। कहा कि बेहद सौभाग्य से ये सब हो रहा है। कहा कि यहां पर शैव सन्यासी परंपरा के तहत गुरु दीक्षा दी जा रही है। कहा कि भगवान शिव के पंचाक्षर नमः शिवाय का नाम सर्वश्रेष्ठ है। बताया ये ऐसा मंत्र है जो वेदों पुराणों में भी मिलता है। कहा कि शैव परंपरा से गुरु दीक्षा आठ प्रकार से दी जाती है। कहा कि जैसे माचिस की रगड़ से अग्नि व माता-पिता के सहयोग से संतान की प्राप्ति होती है, उसी तरह से गुरू के मिलन से ज्ञान मिलता है। कहा कि कानपुर के प्रांत प्रचारक श्रीराम के संपूर्ण कुल दीक्षा कार्यक्रम में काशी के 55 वैदिक विद्वानों के साथ कार्य करने का अवसर मिला है। इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, आचार्य सुरेश चंद्र पांडेय, संतोष यादव, दयाशंकर सिंह, आरएसएस के दुर्गा प्रसाद, देवरहा बाबा, आनंद मिश्रा, संतोष मिश्रा, झुन्ना सिंह, मनोज सिंह, रुक्मणी सिंह, महंत सत्यानंद, पुजारी सर्वेश चंद्र पांडे, लौटू प्रजापति, पूर्व सांसद राधामोहन सिंह, कोतवाल तारावती आदि रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page