भ्रष्टाचार!...सचिव पर लगा प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत लेने का आरोप
अमित उपाध्याय,मंडल ब्यूरो चीफ
⭕करंडा के बांसाबांध में तैनात सचिव पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
⭕आवास लाभार्थी ने लगाई सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप
⭕बीडीओ ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया निर्देश
गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान पर वसूली का आरोप तो आप लोगों ने खूब सुना होगा लेकिन यूपी के गाजीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां आवास लाभार्थी ने सचिव पर रिश्वत का आरोप लगाई है।
करंडा के बांसाबांध ग्राम सभा से खबर सामने आ रही है, जहां आवास लाभार्थी गीता ने सचिव पर आवास में रिश्वत लेने का आरोप लगाई है।
इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी वृजेश कुमार अस्थाना से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है,जांच कराकर दोषी पाये जाने पर सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Comments