भ्रष्टाचार में लिप्त पूरे तंत्र को पत्रकार करेगे उजागर!...पत्रकार के साथ हुआ दुर्व्यवहार तो पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति ने बुलाई बैठक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
शादियाबाद:- ग़ाज़ीपुर में पूर्वांचल के आजमगढ़ जनपद में ज्ञानशीखा अखबार के जनपद संवाददाता जितेंद्र मौर्या के साथ हुए दुर्व्यवहार व फर्जी मुकदमे में फसाने की अनैतिक व कूट रचित कोशिशों के विरोध में पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति ने बैठक बुलाई व पत्रकार के साथ इस तरीके के व्यवहार पर लामबंद होने की बात कही।पूरा प्रकरण कुछ इस प्रकार है की,आजमगढ़ मंडल के पत्रकार जितेंद्र मौर्या जो वर्तमान समय में ज्ञानशिखा अखबार में जिला संवाददाता के रूप में कार्य करते है,कुछ रोज पहले मंडल के एक सरकारी राशन वितरक के यह ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे, तो अपनी लुट खसोट को छिपाने के लिए पत्रकार पर दबाव बनाने लगा,पत्रकार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए फर्जी मुकदमे का सहारा लिया व अपनी लूट की खबर को छपने से रोकने के लिए आजमगढ़ कोतवाली में फर्जी तहरीर भी दे डाली।परंतु जैसे ही पूरा घटना क्रम पत्रकारों के संज्ञान में आया तो पत्रकार हित में कार्यरत वृहद पत्रकार संगठन पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति ने जनपद गाजीपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदीप दुबे के नेतृत्व व जिला अध्यक्ष सुधीर राय की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की जिसमे पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने की घोर निन्दा करते हुए कहा की, कथित भ्रष्ट राशन वितरक का लाइसेंस जांच कर रद्द किया जाय अन्यथा भ्रष्टाचार में लिप्त पूरे तंत्र को उजागर किया जाएगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदीप दुबे व जिला अध्यक्ष सुधीर राय के अलावा पत्रकार हसन खां,अजय कुमार,इकरामुल उर्फ सोनू,मुहम्मद आकिब,राम अवध भारद्वाज,विकास सिंह,अनिल सिंह,सुधाकर पाण्डेय,अवनीश सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments