top of page
Search
  • alpayuexpress

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा करंडा ब्लॉक -राजेश बनवासी

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा करंडा ब्लॉक -राजेश बनवासी


⭕अपनी मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने करंडा ब्लॉक में किया धरना-प्रदर्शन


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपनी मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सैकड़ों लोगों ने करंडा ब्लॉक परिसर में धरना- प्रदर्शन किया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी व करंडा ग्राम प्रधान राजेश बनवासी ने ब्लाक के कर्मचारियों पर जमकर निशाना साधा।

राजेश बनवासी ने भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए ब्लाक परिसर में दहाड़ते हुए बताया कि करंडा ब्लॉक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। ब्लाक में लूट , कमीशन, चोरी,घूसखोरी चरम सीमा पर है। आवास के नाम पर पैसा, शौचालय के नाम पर पैसा,आडिट के नाम पर पैसा, जानवरों को भूंसा खिलाने के नाम पर पैसा इस तरह करके ग्राम सभा का पैसा लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में बैठे लोगों को कमीशन बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आवास में जांच के नाम पर पैसा लेकर कोरम पूरा किया जाता है। विकास कार्य कराने के एवज में सचिव को दस पर्सेंट,जेई को पांच पर्सेंट, एडीओ को तीन पर्सेंट व ऊपर वाला को चाहिए होता है। बगैर पैसा लिये ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी फाईल को आगे नहीं बढ़ाते हैं।उन्होंने कहा कि कमीशन खोरी में सारे अधिकारी लिप्त है इसी कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार के वजह से गरीबों की भलाई नहीं हो पाती है।

उन्होंने बताया कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 30 जनवरी को डीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

राजेश ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर एडीओ आईएसबी को पत्रक सौंपा है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page