top of page
Search

भ्रष्टाचार की हद हुई पार!...जांच के डर से ग्राम प्रधान,सचिव,रोजगार सेवक हुए फरार

alpayuexpress

भ्रष्टाचार की हद हुई पार!...जांच के डर से ग्राम प्रधान,सचिव,रोजगार सेवक हुए फरार


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार


मनिहारी/ गाजीपुर:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य हेतु सरकारी धन आवंटित किया जा रहा है लोगों के विकास कार्यों में अनवरत सहायता कर रही है लेकिन वही कुछ भ्रष्ट अधिकारी ,कर्मचारी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्रामीणों के विकास में आवंटित होने वाले धन का बंदरबांट करके भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं ताजा मामला ग्राम सभा खास मनिहारी के रहने वाले इंदू प्रताप सिंह ने जिला अधिकारी गाजीपुर से प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया कि ग्राम प्रधान द्वारा मेरे भूमि को समतल कराए जाने हेतु 56970 रू उतार कर गबन कर लिया गया है। वास्तविकता यह है ,कि कभी भी मेरी भूमि पर कोई समतल कार्य नहीं कराया गया है और फर्जी तरीके से खेत समतलीकरण के नाम पर पैसा उतार लिया गया है ऐसी स्थिति में जांच कराना आवश्यक है उन दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना अंकित कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाया प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए जांच टीम सोमवार को दोपहर में ग्राम पंचायत मनिहारी पर पहुंचे जिसमें बताया कि इंदू प्रताप सिंह द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के संदर्भ में जांच हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन मनिहारी पर जांच हेतु ग्राम प्रधान, सचिव , रोजगार सेवक व शिकायतकर्ता इंदु प्रताप सिंह को बुलाया गया था लेकिन मौके पर शिकायतकर्ता वह कुछ ग्राम सभा के ग्रामीण मौजूद हुए ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित नहीं हुए ग्राम प्रधान को फोन किया गया मोबाइल बंद आ रहा था

जब इसके संबंध में पूर्व प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा उनकी भूमि पर समतलीकरण का कार्य कराया गया है पुरानी रंजिश के कारण झूठा आरोप लगा रहे हैं।जांच के दौरान सुमित सिंह ,धनंजय सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, राहुल सिंह ,राकेश कुमार ,शिवम सिंह मौजूद रहे।

12 views0 comments

Komen


bottom of page