top of page
Search
  • alpayuexpress

भैंस को चारा डालकर!...पास मे रखी पत्थर की पटिया पर बैठे अधेड़ की सर्पदंश से हुई मौत

भैंस को चारा डालकर!...पास मे रखी पत्थर की पटिया पर बैठे अधेड़ की सर्पदंश से हुई मौत


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


जुलाई शनिवार 13-7-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रसादपुर, छावनी लाइन, निवासी रामचन्दर कुशवाहा, उम्र 85 वर्ष का आज सर्प दंश से मृत्यु हो गई। मृतक के भतीजे भाजपा नेता मुरली कुशवाहा ने बताया कि रामचंदर कुशवाहा घर पर ही सुबह 5-30 बजे भैंस को चारा डालकर पास मे ही रखी पत्थर के पटिया पर बैठ गए जहां करैत सर्प ने उनके बाएं पैर के पिंडली में कस कर काट लिया और उसी पटिया के अंदर घुस गया जिसे बाद मे लोगों ने देखा।रक्तस्राव होने के बाद उन्होंने लोगों को बताया तब परिजनों ने आनन फानन में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां दवा इलाज के बाद भी हालत बिगड़ती गई कुछ देर बाद डाक्टरो ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए अन्यत्र चिकित्सा हेतु स्थानांतरित कर दिया। जहां अस्पताल गेट पर पहुंचते पहुंचते उनका निधन हो गया। जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला मंत्री सुरेश बिन्द, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय,टुन टुन राय , नितिश दूबे, अविनाश सिंह, निखिल राय,परवेज खान आदि जिला चिकित्सालय पहुंचे और कोतवाली पुलिस को सूचना देकर जल्दी पोस्ट मार्टम हेतु बात किया।

मृतक की पत्नी बेचनी देवी तथा एक पुत्र शिवपूजन कुशवाहा है जो अस्वस्थ रहते हैं और एक पुत्री के आलावा छ पोतियां है जिनमें दो की शादी हो चुकी है बाकी कि जिम्मेदारी इन्ही पर थी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page