भूमि संबंधित मामलों की संख्या सबसे ज्यादा!...थाना समाधान दिवस पर 12 आवेदन में चार का हुआ निस्तारण

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना पर समाधान दिवस का आयोजन सुबह 10:00 बजे से आयोजित हुआ । जिसमें नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य ,पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर , एस ओ अशोक मिश्रा के नेतृत्व में कुल चार आवेदन आए थे जिसमें मौके पर दो का निस्तारण किया शेष को लेखपाल सौंपे । भुडकुड़ा कोतवाली पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह के मौजूदगी में कुल तीन आवेदन आए थे जिसमें तीनों का निस्तारण किए।शादियाबाद थाने पर एसडीएम कमलेश सिंह,एस ओ सत्येंद्र राय के मौजूदगी में पांच आवेदन आए थे जिसमें तीन मामलो में टीम भेजी गई है लेकिन देर शाम तक निस्तारण नहीं हो सका।सारे मामले भूमि संबंधित रही।
Comments