top of page
Search
alpayuexpress

भूत प्रेत के चक्कर में कर दी पत्नी की हत्या!...पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को ले लिया कब्ज

भूत प्रेत के चक्कर में कर दी पत्नी की हत्या!...पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को ले लिया कब्जे में


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर । सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आतमपुर छपरा की दलित बस्ती में देर रात भूत प्रेत के चक्कर में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति दिनेश कुमार ने अपनी पत्नी अर्चना (35) को डंडे से पीटकर मार डाला। घटना जानकारी से बस्ती के लोग भी सकते में आ गये। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार दिनेश राम पेशे से राजगीर मिस्त्री है, जिसकी मानसिक हालत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। शनिवार को पत्नी अर्चना से किसी बात को लेकर उसका हुआ तो दिनेश ने फरसा के बेंट से पत्नी के सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर दम्पत्ति की दस वर्षीय दो जुड़वां पुत्रियां ज्वाला, ज्योति, सात वर्षीय जूही व एक तीन साल का पुत्र सागर रोने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा दल-बल से पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतका के पिता आजमगढ़ के मेहनगर थाना के रायपुर पट्टी खजुरा गांव निवासी धर्मदेव राम ने अपने दामाद के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इधर पुलिस ने आरोपी को रविवार की भोर में कहीं भागने के लिए आये सादात रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसका चालान भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page