top of page
Search
alpayuexpress

भूजल सप्ताह के अर्न्तगत!...जिला‍ विद्यालय निरीक्षक और बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

भूजल सप्ताह के अर्न्तगत!...जिला‍ विद्यालय निरीक्षक और बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जुलाई गुरुवार 18-7-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भूजल सप्ताह 2024 के अर्न्तगत आज दिनांक 18-07-2024 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9.00 बजे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से रायफल क्लब से हरी झण्डी दिखाकर बच्चों के प्रभात फेरी आरम्भ किया गया जो कचहरी रोड से जिलाधिकारी आवास से होकर विकास भवन पहुचने पर समापन किया गया,

साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लघु सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम सभा फरीदहां में पंचायत भवन पर भूगर्भ जल के विषय में जन-जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सत्यप्रकाश सिंह मौर्य, अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई विकास खण्ड-सैदपुर द्वारा की गयी और ग्रामवासियों को भूगर्भ जल भूगर्भ जल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गयी। राजकीय औद्योगिक संस्थान, गाजीपुर के प्रागढ में भी लघु गोष्ठी हुई जिसमें विनोद कुमार, अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई विकास खण्ड सदर द्वारा की और बच्चों को भूगर्भ जल संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया और वर्षा जल संचयन के लिये घरो पर बनाये जाने वाले छत जलवर्षा संचयन प्रणाली की कि विषय में बताया गया से और विस्तार से चर्चा की गयी।


1 view0 comments

Comments


bottom of page