भुड़कुड़ा कोतवाल ने की वरिष्ठ अधिवक्ता से बदतमीजी!...अधिवक्ता सांकेतिक रूप से विरत हो कर प्रस्ताव पत्रक एसडीएम को सौंपा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा कोतवाल द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता राम जी यति के परिवार को फर्जी मुकदमे में फसाने और अधिवक्ता के साथ बदतमीजी से पेश आने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जखनियां तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमलेश शर्मा के नेतृत्व में 17 नवंबर तक सभी अधिवक्ता सांकेतिक रूप से विरत रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमलेश शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता राम जी यति के परिवार के सदस्यों पर फर्जी मुकदमे को एसडीएम महोदय केस को वापस कराए।उन्होंने कहा की अधिवक्ताओं या किसी आम जन पर फर्जी केस थोपना गलत है कानून व्यवस्था सबके लिए है इसमें प्रदर्शिता लाने की जरूरत है।इस सिलसिले में प्रस्ताव पत्रक एसडीएम को सौंपा।इस मौके पर राम जी यति,रामदुलार राम, रणजीत कुमार,अश्वनी राय,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments