भुडकुडा कोतवाली पर नेताओं ने बनाया मुकदमा खारिज करने का दबाव!...तो पुलिस ने नेताओं को दिखाया बाहर का
- alpayuexpress
- May 24, 2023
- 2 min read
भुडकुडा कोतवाली पर नेताओं ने बनाया मुकदमा खारिज करने का दबाव!...तो पुलिस ने नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

⭕उपनिरीक्षक द्वारा यह कहा गया कि दोनों पक्ष के लोग सामने आए और अपनी बात रखें और बाकी जितने लोग भीड़ ना लगाएं वह बाहर चले जाएं यह बात कुछ नेताओं को नागवार लगी
संतोष नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां/गाज़ीपुर:- कभी-कभी देखा गया है कि कुछ मामले ऐसे होते हैं कि जिसमें नेताओं के दिशा निर्देश में मामला सुलझने के बजाए तूल पकड़ लेता है और माहौल खराब करने में एक बड़ा रोल निभा देता है, सही जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है जिससे पीड़ित इधर उधर भटक जाते हैं ताजा मामला नसरतपुर धिरजी से जहां पर एक पीड़ित प्रधान की दबंगई से पूरी तरह से त्रस्त है आए दिन उसे तकलीफों का सामना करना पड़ता है बीते दिन पूर्व में दबंग ग्राम प्रधान ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा की वह घायल हो गया घायल युवक ने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल भुडकुड़ा कोतवाल लेडी सिंघम तारावती यादव ने मामले की गंभीरता से जांच किया पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर दिया जिससे प्रधान के कुछ शुभचिंतक नेताओं को यह बात नागवार लगी और आए दिन थाने पर मुकदमा खारिज करने का दबाव बनाने लगे उसी मामले को लेकर उप जिला अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव के निर्देश पर जांच कर मकान निर्माण का आदेश दे दिए उसी आधार पर प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र आज सुबह 11बजे निर्माण शुरू कर दिया फिर 112 पीआरबी पुलिस और कोतवाल तारावती द्वारा निर्माण कार्य रोका गया उसके बाद आजाद समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार थाने पर पहुंचे बातचीत के दौरान थाने के उपनिरीक्षक द्वारा यह कहा गया कि दोनों पक्ष के लोग सामने आए और अपनी बात रखें और बाकी जितने लोग भीड़ ना लगाएं वह बाहर चले जाएं यह बात कुछ नेताओं को
नागवार लगी

थाने में ही पुलिस जिंदाबाद ,मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कोतवाली गेट पर आधा घंटे तक धरना प्रदर्शन किया तत्काल सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तत्काल मौके पर जाकर जमीन विवाद निस्तारण कर दिए उप जिला अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि धरना प्रदर्शन का कोई ऐसी बात नहीं है मौके पर जाकर मामले का निस्तारण किया गया जब इसके संबंध में कोतवाल भुडकुडा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई किया गया जिसे खारिज करने के लिए कुछ नेताओं द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।
Comments