भीषण गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर हो सकता है प्रतिकूल प्रभाव!...बेसिक शिक्षा अधिकारी को विशिष्ट बी0टी0सी0 शिक्षक एसोसिएशन ने पत्रक सौंपा
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विशिष्ट बी0 टी0 सी0 शिक्षक एसोसिएशन उ0 प्र0 जनपद ग़ाज़ीपुर के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ग़ाज़ीपुर हेमन्त राव से मिला ।और मिलकर अवगत कराया कि भीषण गर्मी व लू के वजह से छोटे बच्चों को 2 बजे तक विद्यालय में अध्ययन के पश्चात घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना बनी रहती है । अतः भीषण गर्मी व लू को देखते हुए , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय समय में परिवर्तन करने का आग्रह किया । जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में शिक्षक संघ की मांगों से जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया जाएगा । उनकी अनुमति मिलने के पश्चात विद्यालय समय में परिवर्तन का निर्णय लिया जाएगा । इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ0 दुर्गेश प्रताप सिंह, प्रमोद उपाध्याय, आनंद सिंह , अनिल कुमार , सुधाकर सिंह, समेत अनेक शिक्षक सम्मिलित रहे।
コメント