top of page
Search

भीम आर्मी का यीशु मसीही समुदाय को मिला समर्थन!...धर्म परिवर्तन के नाम पर झूठे मुकदमे का उत्पीड़न होग

  • alpayuexpress
  • Nov 28, 2023
  • 2 min read

भीम आर्मी का यीशु मसीही समुदाय को मिला समर्थन!...धर्म परिवर्तन के नाम पर झूठे मुकदमे का उत्पीड़न होगा बंद

⭕भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सरजू पाण्डेय पार्क में किया कार्यक्रम


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर :- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर में अब तक खूब खेल चला यीशु मसीह की प्रार्थना सभा करने वाले लोगो का खूब शोषण हुआ। अब भीम आर्मी ने इलाज निकाल लिया है ।देखा जाए तो जनपद में बीते कई वर्षों से मसीही समुदाय का धर्मांतरण के नाम पर खूब शोषण किया जा रहा था। लेकिन अब भीम आर्मी का साथ मिलने से काफी लोगों को बल मिला है। 26 नवंबर को संविधान दिवस एक स्वतंत्र भारत का ऐतिहासिक दिन है और सरयू पाण्डेय पार्क गाजीपुर में 27 नवंबर को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सरजू पाण्डेय पार्क में भारत एकता मिशन के तहत 12 सूत्री मांगों को लेकर कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था की जो मसीही समुदाय है उनके ऊपर हो रहे बार-बार उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन को लेकर हुए तथ्यहीन मुकदमे को वापस लेने के लिए किया गया। मुख्य अतिथि कुलदीप भार्गव प्रदेश संयोजक भीम आर्मी ने बताया कि अगर कोई भी चर्च में जाकर यीशु मसीह का प्रार्थना करता है, तो धर्म परिवर्तन को लेकर उनका उत्पीड़न किया जाता है और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाता है जबकि यह पूरी तरह से गलत है अंतिम दिन में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया जिसकी जो इच्छा है।

वह स्वतंत्र है किसी भी धर्म जाति का प्रचार प्रसार करें इसे कोई नहीं रोक सकता है। इंजीनियर विजय कुमार ने कहा की भारतवर्ष धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यह देश जितना हिन्दू का है, उतना ही मुसलमान, सिक्ख और इसाई का भी है। कोई व्यक्ति किस धर्म को धारण करेगा, वह उसके स्वेच्छा का विषय है। प्रशासन के लोग,धर्म विशेष की पैरवी छोड़कर, संविधान के अनुरूप व्यवस्था बनाने का काम करे। सरकारें आती जाती रहती है। कोई सरकार स्थायी नहीं है।

भारतीय संविधान, अनुच्छेद 25 में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। फिर भी कुछ लोग, जबरन किसी धर्म में सबको रखवाने का ठेका लेकर, अपनी सस्ती राजनीतिक महत्ता साबित करना चाहते हैं। पूर्वांचल प्रभारी आजाद समाज पार्टी विनय सागर ने बताए की कल संविधान दिवस मनाया गया व विभिन्न सामाजिक समस्या को लेकर जिला मुख्यालय गाजीपुर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी(काशीराम)की ओर से आंदोलन कर ज्ञापन दिया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कुलदीप भार्गव प्रदेश संयोजक भीम आर्मी व अन्य उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page