भीम आर्मी का जिला मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन!..राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। विभिन्न मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की और अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के सशक्तिकरण की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। पार्टी के नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अन्य पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में स्पष्ट प्रावधान किया था। इसी आधार पर 1953 में काका कालेलकर आयोग बना इसकी रिपोर्ट 1955 में आई, लेकिन इसकी सिफारिशें लागू नहीं हो सकी। 1978 में बी पी मंडल की अध्यक्षता में पिछड़े वर्ग की पहचान के लिए नए आयोग का गठन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बीपी मंडल की अध्यक्षता बने आयोग ने भी रिपोर्ट सौंप दिया। लेकिन आज भी आधे अधूरे ढंग से ओबीसी आरक्षण दिए जाने के कारण अति पिछड़ी जातियों को सरकारी नौकरियों में और शिक्षण संस्थानों में न के बराबर भागीदारी प्राप्त हुई है। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अति पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी, गरीब और कमजोरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो इसके लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। मान्यवर कांशीराम के सपनों को हम पूरा करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने सदर एसडीएम को अपनी विभिन्न मांगों का राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments