top of page
Search
alpayuexpress

भीमापार के भटकेश्वर नाथ मंदिर के अखाड़े पर विराट भव्य कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन, 300 पहलवानों न

भीमापार के भटकेश्वर नाथ मंदिर के अखाड़े पर विराट भव्य कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन, 300 पहलवानों ने कि जोर आजमाइश


आशीष सोनकर पत्रकार


भीमापार/ग़ाज़ीपुर:- भीमापार में बृहस्पतिवार को भटकेस्वर नाथ मंदिर के अखाड़े पर स्व- बाला सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन प्रिंस सिंह व नीलमणि सिंह की देखरेख में किया गया। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, नेपाल, मेरठ आंध्र प्रदेश अरुणाचल प्रदेश, असम ,बिहार, के पहलवानों ने विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मसाला सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजक अनंत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 200 पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश की जिसमें से 90 पहलवान कुश्ती जीते है। इस प्रतियोगिता में इनाम 10000 से 200000 तक रखा गया था। आपको बता दें कि नेपाल से आए पूरे देश में मशहूर कुश्ती चैंपियन देवा थापा को देखने के लिए दूरदराज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे। देवा थापा ने अपने से दोगुने वजन वाले खिलाड़ी को चित कर दिया था।

1 view0 comments

Kommentare


bottom of page