भीतरी पुलिया बना नशेड़ियों का अड्डा!...लाइट की सुविधा न होने से आए दिन होती है दुर्घटनाएं ग्रामीण मे
- alpayuexpress
- Oct 29, 2023
- 1 min read
भीतरी पुलिया बना नशेड़ियों का अड्डा!...लाइट की सुविधा न होने से आए दिन होती है दुर्घटनाएं ग्रामीण में रोष

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर भीतरी पुलिया NH 29 हाईवे पर जो लाइट लगी है सिर्फ शोपीस दिखाने के लिए लगभग 3 वर्ष हाईवे चालू होने पर है लाइट एक भी नहीं जलता है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त ग्रामीणों का कहना है आए दिन इस पर दुर्घटना होता रहता है वही ग्राम प्रधान मदन राम और ग्राम समाज सेवक महेंद्र यादव इन लोगों का आरोप है कि अगर लाइट जलती तो दुर्घटना नहीं होती । इस पुलिया के नीचे आए दिन छिनैती होता रहता है। और शाम होते ही यह पुलिया नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है । ग्राम प्रधान का आरोप है कि NH हेड रमेश यादव को छः माह पूर्व लिखित सूचना दिया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ । अल्पायु एक्सप्रेस संवाददाता से बातचीत करते हुए ग्रामीण इंदल यादव महेंद्र यादव संतोष यादव रवि सत्यम यादव राजू कुमार विशाल यादव इत्यादि लोग मौजूद थे
Comments