भावरकोल थाना पुलिस ने तीन अन्तर्राज्यीय गो-तस्कर को 14 गोवंश समेत किया गिरफ्तार ।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भावरकोल थाना पुलिस ने तीन अन्तर्राज्यीय गो-तस्कर को 14 गोवंश समेत गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार तस्करों के पास से एक ट्रेलर जिसमें 14 गोवंश , 1500 रूपये नगद तथा दो मोबाईल फोन बरामद किया है सत्येन्द्र राय प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना भांवरकोल में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन अन्तर्राज्यीय गो-तस्कर को क्षेत्र के बढ़नपुरा पलिया के पास से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 मैनेजर निवासी मुसाफिरगंज बक्सर थाना टाउन बिहार , सुनील यादव पुत्र शिवजी सिंह निवासी कोन्ही थाना मुराई बक्सर बिहार और दीपक यादव पुत्र भोला यादव निवासी मियाजीपुर थाना सिमरी बक्सर बिहार हैं ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमकार तिवारी थाना भांवरकोल, उ0नि0 मनोज मिश्रा थाना भांवरकोल समेंत अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे ।
Comments