भावभीनी श्रद्धांजलि!..रमेश जायसवाल के दुखद निधन पर हंसराजपुर बाजार में फैली शोक की लहर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत हंसराजपुर बाजार के व्यापारी गोलू जायसवाल प्रो0 गोलू खजला के पिता रमेश जायसवाल निवासी नसीरपुर हंसराजपुर, पैतृक गांव रामपुर मांझा निवासी छोटे लाल जायसवाल के बड़े भाई व अच्छे लाल के छोटे भाई का लंबी बीमारी के बाद आकस्मिक निधनं हो गया है
मिली जानकारी के मुताबिक 24 अक्तूबर 2:30 बजे रात्रि को मृत्यु की सूचना पूरे परिवार सहित बाजार के लोगों को हुई जिससे पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा मृतक रमेश जायसवाल अपने पीछे दो लड़के व पांच पुत्रियां छोड गये है उनका पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए यात्रा 10:00 बजे सुबह उनके निवास नसीरपुर से निकलेगा और चकेरी सैदपुर घाट पर अन्त्येष्टि क्रिया कि जाएगी। ऐसे दुःख की घडी में हंसराजपुर बाजार के व्यापारियों का समूह व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच हंसराजपुर व जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गाजीपुर मृतात्मा परिवार के साथ है, ईश्वर मृतात्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को ऐसे दुःख कों सहने का सम्बल प्रदान करें।
Comments