top of page
Search
  • alpayuexpress

भारत विकास परिषद के वरिष्ठ प्रचारक विक्रांत खंडेलवाल ने गाजीपुर व नंदगंज शाखा की संयुक्त बैठक ली।

भारत विकास परिषद के वरिष्ठ प्रचारक विक्रांत खंडेलवाल ने गाजीपुर व नंदगंज शाखा की संयुक्त बैठक ली।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री व वरिष्ठ प्रचारक विक्रांत खंडेलवाल ने गाजीपुर व नंदगंज शाखा की संयुक्त बैठक ली। जिसमें दोनों शाखाओं के अध्यक्ष सुजीत यादव और शिवकुमार ने वृतान्त प्रस्तुत किया। मंत्री ने कहा कि भाविप का सही अर्थ भारत का विकास करना है। ये राजनीति में हाथ आजमाने का प्लेटफॉर्म कतई नहीं है। इसमें किसी भी दल के लोग सिर्फ सेवाभाव के लिए सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। कहा कि शीघ्र ही नवीन सदस्यों की एक कार्यशाला लगेगी, जिसमें सभी लोग अभ्यास करेंगे। इसके बाद सर्वसम्मति से डॉ. अरुण कुमार राय आजाद को दोनों शाखाओं का समन्वय संयोजक बनाया गया। इस मौके पर प्रवीण द्विवेदी, कुमकुम श्रीवास्तव, किरण त्रिपाठी, जितेन्द्र मोहन, डॉ. उमा शर्मा, कृष्ण तिवारी, प्रवीण सिंह, अनुपम आनन्द श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय, प्रमोद कुमार राय आदि रहे। अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कुमार ने की।

1 view0 comments

Kommentare


bottom of page