top of page
Search
alpayuexpress

भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा का सत्र 2024-25 हेतु शाखा का हुआ चुनाव संपन्न

भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा का सत्र 2024-25 हेतु शाखा का हुआ चुनाव संपन्न


संतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ


वाराणसी:- भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा का सत्र 2024-25 हेतु शाखा चुनाव की प्रक्रिया साधारण सभा में प्रांतीय चुनाव अधिकारी के रूप में संजय चौधरी व शाखा की तरफ से महावीर प्रसाद श्रीवास्तव के देखरेख में बहुत ही शानदार व शान्ति पूर्ण माहौल में रथयात्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के दायित्व हेतु राकेश मौर्य व राजीव गुप्ता पुनः चुने गएं जबकि सचिव के दायित्व को प्रियंका मिश्रा निभाएंगी साथ ही महिला संयोजिका हेतु अंजलि अग्रवाल का मनोनयन हुआ। इस अवसर पर सर्वाधिक सदस्य व सदस्याएं उपस्थित रहें/रहीं वर्तमान सत्र की प्रकल्प प्रमुख सेवा एवं संस्कृति सप्ताह की यशोदा बरनवाल का सभी से जन्म दिवस की बधाइयां व शुभकामनाएं दीं एवं प्रान्त द्वारा आयोजित आभार के कार्यक्रम में शाखा को विभिन्न पुरस्कार से पुरस्कृत करने पर सभी सदस्यों को बधाई दिया गया व प्रान्त का आभार व्यक्त किया ||

2 views0 comments

Comments


bottom of page