top of page
Search
alpayuexpress

भारतीय नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सैदपुर नगर में निकाला भव्य पथ संचलन

भारतीय नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सैदपुर नगर में निकाला भव्य पथ संचलन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )


सैदपुर :- भारतीय नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम जिला प्रचारक हेमन्त जी के नेतृत्व में शनिवार को सैदपुर नगर में भ्रमण किया ।भ्रमण के दौरान आरएसएस के सैकड़ो स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में दण्ड सहित तैयार होकर पंक्तिबद्ध तरीके से तथा फूल माला से सजे रथ और उस रथ पर भारत माता और भगवान श्रीराम का चित्र के साथ साथ संघ से संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिवराव गोलवलकर "श्री गुरुजी" का चित्र लगाकर झांकी पूरे नगर में निकाली गयी । जिस जिस रास्ते से झांकी गुजर रही थी उसे देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ नगर वासियों का हुजूम खड़ा था । देशभक्ति की भावना से प्रेरित नगरवासी स्वयंसेवको के ऊपर पुष्प वर्षा कर रहे थे । नगरवासी भारत माता की जय का उदघोष भी लगा रहे थे जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत प्रोत दिख रहा था । पथ संचलन का कार्यक्रम पक्का घाट रामलीला मैदान से शुरू होकर हरि चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए मुख्य सड़क से त्रिमुहानी, रानी चौक, पुरब बाजार, तहसील से होकर पूरे नगर में भ्रमण के बाद डायट परिसर के पास उपवन में सभी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ । मुख्य वक्ता जिला संघचालक पारस नाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि सन 1925 में डॉ साहब ने संघ की स्थापना किया जिसका  मूल उद्देश्य अपने असंगठित समाज की संगठित करना था । डॉ साहब के भीतर जन्मजात राष्ट्रभक्ति की भावना थी । उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद भी देश सेवा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दिया । डॉ साहब हमेशा सोचते रहते थे कि हम गुलामी के जंजीरों में क्यों जकड़े है जबकि हमारे देश मे बहादुरों की कोई कमी नही है, शिक्षा के क्षेत्र में हमारा कोई मुकाबला नही है , धन सम्पदा में भी हम किसी से कम नही है फिर भी गुलाम है तो उसका एक ही कारण है हम संगठित नही है । इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ने संघ की स्थापना की जो आज निरन्तर आगे बढ़ता जा रहा है और आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। आगे उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसे ही एक एक कदम आगे बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नही जब भारत माता को विश्व के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित हो जाएं । इस अवसर पर जिला प्रचारक हेमन्त जी, जिला कार्यवाह नागेन्द्र जी, मुकेश जी, डॉ कृष्णगोपाल , सन्टी वर्मा, अनिल सोनकर, राजकिशन जायसवाल, रामनारायण, सुजीत, शुभम, भोला, विष्णु आदि सैकड़ो स्वयंसेवक मौजूद रहे । अंत मे प्रह्लाद जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।पुलिस विभाग की दिखी निष्क्रियता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता बहुत ही ज्यादा देखने को मिली । जिस समय पथ संचलन का कार्यक्रम हो रहा था उस समय ना तो सैदपुर कोतवाल शिवकुमार वर्मा दिखे ना ही कोई दरोगा दिखा ।  खानापूर्ति के नाम पर 4 से 5 सिपाही लगे थे वो भी पूरे रास्ते भर मोबाईल पर बात करते रहे । यहाँ तक कि संचलन के समय स्वयंसेवको के बीच से कोई मोटरसाइकिल तो कोई साइकिल लेकर निकल जा रहा था । रास्ते मे भी कई जगह जाम की स्थिति बनी रही । पुलिस की ऐसी निष्क्रियता के कारण बड़ी घटना होते होते बची । कोतवाल की लापरवाही की चर्चा नगर में हर जगह हो रही है कि संघ के कार्यक्रम में जब पुलिस ऐसी निष्क्रिय है तो आम जनमानस इससे क्या उम्मीद रखेगा । पथ संचलन के समाप्ति के दौरान कोतवाल खानापूर्ति के नाम पर कुछ देर के लिए आये लेकिन फिर वापस चले गए ।।

2 views0 comments

Comments


bottom of page