top of page
Search
alpayuexpress

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी बुथों पर!...प्रधानमंत्री के “मन की बात” मासिक कार्यक्रम के 107

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी बुथों पर!...प्रधानमंत्री के “मन की बात” मासिक कार्यक्रम के 107 वें संस्करण को सुना गया।


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” मासिक कार्यक्रम के 107 वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी बुथों पर सुना गया। तथा भारतीय जनता पार्टी सरल एप्प पर डाऊनलोड किया गया। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को विधानसभा सैदपुर के पश्चिमी मंडल के नायकडीह बूथ सँख्या 11 पर जिला मंत्री संतोष चौहान, अचल सिंह, महेंद्र सिंह ,बलिराम प्रजापति, सभाजीत विश्वकर्मा, राधाविनोद तिवारी, नितीश दुबे, अविनाश सिंह, निखिल राय सहित सैकड़ों लोगों संग सुना। प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के 107वें संस्करण को मनिहारी प्रथम मंडल के बरहट बूथ संख्या 351 पर बूथ कमेटी तथा ग्रामवासियों के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सुना। गाजीपुर सदर मंडल पश्चिमी के ग्राम पंचायत सकरताली 134 बूथ पर भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

1 view0 comments

Comments


bottom of page