करंडा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की करन्डा ब्लाक के ग्राम सभा जमुआव में बैठक हुई संपन्न

आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
गाजीपुर:-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर द्वारा करन्डा ब्लाक के ग्राम सभा जमुआव में एक बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि 5 फरवरी दिन रविवार को महाराणा महाकुंभ का आयोजन लंका मैदान गाजीपुर में होली जा रहा है यह महाराणा महाकुंभ पूरी तरह से पूर्वांचल के कारगिल युद्ध से लेकर अब तक शहीद सैनिकों को समर्पित है इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद सैनिकों की फोटो की एक गैलरी बनाई जाएगी जिसमें उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात उनके वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा इसके साथ-साथ कुछ समाजसेवी जो समाज के लिए जीते हैं समाज के लिए मरते हैं और युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा यह महाराणा महाकुंभ पूरी तरह से सैनिकों के लिए समर्पित है क्योंकि यह माना जाता है कि महाराणा प्रताप एक सैनिक थे और हिंदुस्तान के प्रथम स्वतंत्र सेनानी थे और वह सैनीक की भांति जिये और सैनिक की भांति ही अपनी मिट्टी के लिए अपने प्राणों को नोक्षावर कर दिए इसलिए यह महाराणा महाकुंभ वीर बलिदानी ओ को समर्पित है इसमें आप लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे महाराणा महाकुंभ यह गाजीपुर नहीं पूर्वांचली नहीं पूरे प्रदेश में पहला कार्यक्रम है महाराणा महाकुंभ के नाम से जो एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जिस पर सभी ग्राम वासियों ने जोश खरोश के साथ 5 फरवरी को लंका मैदान पहुंचकर महाराणा महाकुंभ को सफल बनाने की बात कही जिस पर वहां के ग्राम प्रधान ने सभी का धन्यवाद किया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह मनी दिव्यांशु सिंह हैप्पी सिंह सुजीत सिंह अरविंद सिंह के साथ-साथ स्थानीय ग्राम वासी उपस्थित रहे
Comments