भाजपा सरकार बनाने में सपा बसपा का है अहम योगदान!...सीपीएम नेता विजय बहादुर सिंह
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के दुल्लहपुर हनुमान मंदिर के परिसर में सीपीएम के बैठक में चुनाव पर चर्चा करते हुए भाजपा सपा बसपा पर
जमकर निशाना साधा। सीपीएम के जिला सचिव विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पांच राज्य के चुनाव में सपा बसपा सिर्फ भाजपा को मजबूत कर रहे हैं। सपा बसपा लंबे समय से भाजपा के पक्ष में खड़ा होकर फासीवादी ताकतों को मजबूत करने का काम कर रही है। 2019 में सपा मुखिया मुलायम सिंह ने भाजपा का भरी सदन में गुणगान करते हुए दोबारा जीतने का आशीर्वाद दिया था तथा राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी वोट किया गया और परिवार के कई सदस्य भाजपा में शामिल हो गए ।कुछ बाहर से भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। बिहार की विधानसभा चुनाव में सपा ने हर क्षेत्र में अपना उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा को मजबूत करने का काम किया। यही नहीं आजमगढ़ के लोकसभा के उपचुनाव में डिंपल की जगह धर्मेंद्र को प्रत्याशी बनाया गया और अखिलेश यादव एक दिन भी चुनाव के दौरान आजमगढ़ नहीं आए ।बसपा ने भी गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाकर भाजपा को जीतने का काम किया गया था। आज पांच राज्य के चुनाव में सपा बसपा भाजपा को वोट नहीं देने का अपील करेंगे । जबकि राष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र भाजपा के विरुद्ध कोई विकल्प है तो वह कांग्रेस और राहुल गांधी हैं। आज देश संकट का सामना कर रही है। जब देश का संविधान, लोकतंत्र ,धर्मनिरपेक्षता को खतरा उत्पन्न हो गया है। पूरे देश में भाजपा का विरुद्ध कोई है तो कांग्रेस और वामदल है जो गरीबों मजदूरों ,मध्यमवर्गीय का आर्थिक व्यवस्था तथा प्राकृतिक संसाधनों पर आवाज को बुलंद करती है और धरातल पर लाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में विधान परिषद ,जिला पंचायत के चुनाव में सपा प्रत्याशी खड़ा कर भाजपा के विरुद्ध होने का मैसेज तो दिया तो वहीं सपा के बसपा के लोगों ने वोट देकर भाजपा की प्रत्याशी को जीतने का काम किया। आज देश के अंदर महंगाई ,गुंडाराज , ईडी, सीडी,जेसीबी जैसे चीजों से देश के आम लोगों को नुकसान कर रही है ।जिसका जवाब जनता 2024 का लोकसभा चुनाव में देगी उन्होंने कहा कि भारत सोने की चिड़िया तब कहलाती थी जब देश में कामरेड़ों की सरकार थी। अब देश अपने ही आर्थिक की स्थितियां से झेल रहा है ।आम आदमी दो जून की रोटी कमाने में पूरा दिन लगा देता है। उन्होंने सीपीएम को और मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि गांव-गांव में संगठन को मजबूत करें उन्होंने कहा कि जिनको कम की सदस्यता लेनी है वह शिक्षा से सदस्यता लें। इस मौके पर मारकंडे कुमार ,विरेंद्र राव ,राम अवध मास्टर ,वीरेंद्र कुमार गौतम ,शीला देवी, सुरेंद्र राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments