भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा!...विद्युत उपकेंद्र पर बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्रक प्रेषित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनिया। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के के सिंह से मुलाकात करके जखनिया विद्युत उपकेंद्र पर बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में जिला के संबंधित अधिकारिओ एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्रक प्रेषित किया। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा जखनियां तहसील केंद्र है यहां विद्युत उपकेंद्र स्थापित है, पर उपकेंद्र पर बिजली होते हुए भी जखनिया तहसील के ग्रामीण अंचल एवं बाजार में जर्जर तारों की वजह से विद्युत आपूर्ति हमेशा बाधित रहती है। यहां के तार लगभग 30 वर्ष पुराने हैं जो काफी जर्जर हो गए हैं और आए दिन टूट कर गिरते रहते हैं थोड़ी सी भी हवा तेज चलती है या बारिश होती है तो विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद हो जाती है। जखनिया तहसील केंद्र का फीडर आज तक अलग नहीं किया गया है। जखनिया तहसील मुख्यालय, बाजार की लाइट ग्रामीण फीडर भुड़कुड़ा से जोड़कर चलाई जाती है जिससे हमेशा फाल्ट रहता है, और जहां बिजली 18 से 20 घंटा मिलनी चाहिए वहां से सिर्फ 6 से 8 घंटा उपलब्ध हो पाती है। वर्मा ने कहा इस समय धान की बुवाई और रोपाई का समय है किसानों को बिजली की आवश्यकता है पर हमेशा लो वोल्टेज और बार-बार विद्युत ट्रिप होने की वजह से किसानों को अपने नलकूपों को चलाने में काफी समस्या का सामना सामना करना पड़ रहा है। वर्मा ने कहा इन समस्याओं को यहां के संबंधित अधिकारियों से बार-बार अवगत कराया गया है पर इसका आज तक कोई समाधान नहीं निकला। आज के वर्तमान दौर में बिजली से ही सब कुछ चलना है और बिजली बाधित होने की वजह से यहां की आम जनता को काफी परेशानी होती है। वर्मा ने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि जखनिया कि जर्जर तारों को बदला जाए एवं जखनिया मुख्यालय बाजार के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जाए जिससे सुचारू रूप से बिजली की सप्लाई हो सके। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, दयाशंकर सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, धर्मेंद्र चौरसिया, अजय विक्रम सिंह, शिव शंकर चौहान, प्रशांत सिंह, मनोज यादव सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Comments