भाजपा नेता पर हमला करने वाले!...स्कार्पियो चालक और पांच अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
- alpayuexpress
- May 31, 2024
- 2 min read
भाजपा नेता पर हमला करने वाले!...स्कार्पियो चालक और पांच अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में शामिल होने जा रहे भाजपा नेता पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने से उनका इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है वंही इस घटना के बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रयास करने सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मठिया निवासी चतुर्भुज चौबे अपने साथी सप्पू गुप्ता ,गोपालपुर निवासी और भाजपा नेता लाल बहादुर पांडेय के कार से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे तभी बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे चौकिया फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर उनकी कार एक स्कॉर्पियो से टकरा गई इस पर स्कार्पियो सवार लोगों से कहा सुनी हो गई आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने चतुर्भुज चौबे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई वहीं घटना के बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए घायल को ट्रामा सेंटर ले जाया गया उधर पीड़ित के भतीजे प्रदीप कुमार के तहरीर पर स्कार्पियो चालक और पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी उधर घायल चतुर्भुज चौबे ने घटना के बाद आरोप लगाते हुए बताया कि वह गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे तभी पार्टी विरोधी लोगों ने उनके ऊपर यह हमला किया है। वहीं इस घटना की जानकारी होते ही एलजी मनोज सिन्हा ट्रामा सेंटर पहुंचें और घायल भाजपा नेता के स्वास्थ्य के बारे में जाना।
Comments