top of page
Search
alpayuexpress

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में!...लाभार्थी सम्पर्क कार्यशाला का हुआ आयोजन

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में!...लाभार्थी सम्पर्क कार्यशाला का हुआ आयोजन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लाभार्थी सम्पर्क कार्यशाला का आयोजन सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना है कि जब तक हम देश के अत्यंत गरीब और कमजोर व्यक्ति तक को मजबूत नहीं कर पाएंगे तब तक देश को विकसित नहीं बना सकते। इसी सोच और परिकल्पना को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजनाओं के माध्यम से देश के कमजोर और गरीब तक को समृद्ध और समर्थता प्रदान करते हुए विकसित भारत की नींव मजबूत किया है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यशाला विषय प्रस्तुत करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान के साथ सरकार ने योजनाओं के माध्यम से देश का सर्वांगीण विकास और बुनियाद को मजबूत किया है। उन योजनाओं से हर व्यक्ति जागरूक हो यह भाजपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है। लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज किसी भी अन्य राजनैतिक दल में यह साहस नहीं है जो सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो को नकार सके। क्योंकि निष्ठा और नैतिकता से किया गया यह कार्य विकसित भारत के निर्माण में देश को मजबूत करने में सक्षम हो रहा है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए जिले की पूर्व विधायक डा संगीता बलवंत को उम्मीदवार बनाए जाने पर उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। तथा पार्टी नेता किसान नेता वासुदेव पांडेय के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शान्ति दी गई।

इस अवसर पर कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनिता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र राय, विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश राय, रवि प्रकाश, जयप्रकाश गुप्ता, शशि सोनकर, दयाशंकर पांडेय, लालसा भारद्वाज, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राकेश यादव, गर्वजीत सिंह, रमेश सिंह पप्पू, हरेन्द्र यादव,पूनम मौर्य, संतोष जायसवाल, सोमारु चौहान, अनिल यादव, सोनम शर्मा, अविनाश सिंह, नीतीश दूबे सहित मंडल अध्यक्ष विधानसभा संयोजक आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page