भाजपा के प्रचंड बहुमत में व्यापारी समाज का है महत्वपूर्ण योगदान-राज्यसभा सांसद
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण हेतु सरकार के 09 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में व्यापारी सम्मेलन एवम संवाद कार्यक्रम तहसील मुहम्मदाबाद अन्तर्गत सलेमपुर स्थित उषा मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवम अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवम बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह ने दो बसों के संचालन की घोषणा की ।जो बलिया से मुहम्मदबाद ,पखनपुरा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माध्यम से लखनऊ के लिए जाएगी एवं एक बस जो मुहम्मदाबाद से पखनपुरा से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना होगी।कार्यक्रम में परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में उभरे हैं आज विदेशों में माननीय प्रधानमंत्री जी का डंका बज रहा है जिसका रिजल्ट भी आपको देखने को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि 2024 में माननीय प्रधानमंत्री जी के जीत की सुनामी आएगी। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की जीत के लिए व्यापारी वर्ग का बड़ा ही योगदान रहा है। बलिया में 6 सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने 9 साल के अंदर समाज के विकास के लिए कार्य किये है इसे यही नहीं रोकना और आगे बढ़ाना है। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह जी ने अपने संबोधन में रोजगार एवं सुरक्षा के मसले पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान, युवा ,नौजवान ,वृद्ध से संवाद कर उनके उनकी समस्याओं को जानकर उसका निस्तारण किया जा रहा है। आज के इस संवाद कार्यक्रम में सरकार की जो भी योजनाएं हैं छोटे दुकानदारों के लिए है उसे इस योजना का लाभ मिले। लेकिन पहले मोहम्मदाबाद के व्यापारियो को पैसे और पिस्तौल के दम पर भ्रमित कर उन्हें दबाने का कार्य किया गया लेकिन आज माननीय योगी जी के सरकार में गुंडा माफिया अपनी जान की भीख मांग रहे हैं इसका आज आप स्वयं प्रमाण हैं ।हम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कथन पर चलने वाले लोग हैं और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलकर माननीय प्रधानमंत्री जी ने सपनों का भारत बनाने के रास्ते पर चल पड़े हैं आज पूरब से पश्चिम तक पिस्तौल के दम पर शासन चलाने वाले और आतंक फैलाने वाले लोग या तो मिट्टी में मिल गए हैं या अपनी जान की भीख मांग रहे है।कानून का शासन आज भी हैऔर भविष्य में भी रहेगा। अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत का सपना संपन्न होगा ।यह युवाओं किसानों और नौजवानों का भारत होगा। मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है की आज आपके बीच में मुझे आने का मौका मिला ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार के 9 वर्ष हो रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार का भी 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ। सरकार को जनता चुनकर भेजती है ,और इसलिए सरकार का यह दायित्व बनता है की पूर्ण पारदर्शिता के साथ सबके लिए काम करें।हमारे प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ सबका विकास और सब के प्रयास से देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। पारदर्शी सरकार का सीधा सीधा मतलब है कि सरकार जो काम कर रही है उसका हिसाब किताब मांगने का अधिकार हर मतदाता को है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपना हिसाब किताब जनता के बीच में रखे। आपने हमको चुनकर भेजा है, हमने आपसे जो वायदे किए थे उसे हमने पूरा किया या नहीं किया आप उसकी सीधे समीक्षा कर सकते है। 2014 प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे।इससे पहले आपको याद होगा कि उस समय देश के अंदर भ्रष्टाचार के खिलाफ वातावरण बहुत तेजी पर था जिसके कारण देश के अंदर बेरोजगारी एवम महंगाई चरम पर थी। हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर विश्वास किया है। आज मोदी सरकार में गांव और शहरो में विकास का कार्य हुआ है। शहर ठीक रहेंगे तभी गांव भी ठीक रहेंगे।उन्होंने कहा कि शहरों का विकास शहरी ग्रोथ रेट और गांव का विकास गांव की ग्रोथ रेट पर चलना चाहिए इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कालीचरण राजभर भाजपा जिला अध्यक्ष बलिया ब्लाक प्रमुख भांवरकोल प्रतिनिधि आनंद राय एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे संचालन व्यापार मंडल के संदीप गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया।
Comments