top of page
Search
alpayuexpress

भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रामराज वनवासी की!...पत्नी राधिका देवी के निधन पर,उमड़ा समर्थको का जन सैलाब

भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रामराज वनवासी की!...पत्नी राधिका देवी के निधन पर,उमड़ा समर्थको का जन सैलाब


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थाना क्षेत्र के पौटा ग्राम निवासी वनवासी समाज में अहम भूमिका निभाने वाले जखनिया विधानसभा के भाजपा पूर्व प्रत्याशी रामराज वनवासी की पत्नी राधिका देवी का जिनकी उम्र 60वर्ष थी मंगलवार शाम को निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिनका इलाज गाजीपुर में चल रहा था। उनकी मृत्यु की खबर पाकर भाजपा जनपद के वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने संवेदना व्यक्त किया और बेहद सरल सौम्य स्वभाव के रामराज को लोगों ने ढाढ़स बढ़ाया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री दयाशंकर पांडेय, मुराहू राजभर, मनोज बिन्द, प्रशांत सिंह, सोभनाथ यादव, पंकज सिंहा, संजीव कुमार गुप्त, मंटू सिंह, सर्वानंद सहित पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता एवं वनवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page