भाजपा के जयप्रकाश गुप्ता को मिली भारी जीत की खुशी में!...करंडा ब्लॉक में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मना रहे लोग
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर। नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा के जयप्रकाश गुप्ता को मिली भारी जीत की खुशी में करंडा ब्लॉक में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत के खुशी का इजहार जताया इस मौके पर बबलू यादव ने कहा कि जमानिया के नगर पालिका में इतनी बड़ी जीत के साथ चेयरमैन पद पर विराजमान हुए हैं जिससे जनता पूरी तरह खुश नजर आ रही है जो जमानिया के लोगों के लिए इतिहास बन कर आया है इस मौके पर मुन्ना यादव बबलू यादव, राम पारीखा जाकिर इत्यादि।
Коментарі