भाई की गरीबी पर दया की यह तस्वीर!...दबंग पटीदार ने घर के सामने उठाया दीवाल

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर इस तस्वीर को देख कर आप क्या कहेगें l यह नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी खुर्द गांव के स्व. हरेश के पुत्र कृष्णा कश्यप और हरी कश्यप के पुत्र प्रमोद के घर के बाहर का नजारा है l इस हिस्से को कृष्णा के नाम किया गया था जिस में हरी का भी हिस्सेदारी है l कृष्णा कश्यप बरसो से अपने हिस्से पर घर बनवा कर कोलकाता में नौकरी करते हैँ l शादी व्याह के मौके पर ही आते जाते रहते हैँ l अब उन के दबंग पटीदार उन के घर के सामने से दीवाल उठा रहें हैँ और प्रशासन समेत ग्राम प्रधान मुक बने हुए हैँ l सोमवार को दीवाल उठाने की बात परिवार वालों को पता चला तो कोलकत्ता से कृष्णा की विधवा माँ शारदा देवी अपने गांव पहुंची और हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश करने लगी तो पाटीदारों ने ईंट पत्थर मार कर उन्हें घायल कर दिया l
महिला सिरगिठा थाने पहुंची तो इंसाफ नहीं मिला l
वहीं दबंग रवि कश्यप का कहना है की उन के हिस्से में हमारा हिस्सा है l
60 साल हुए बाँटवारे को फिर से बटवारा कर अपना उल्लू सीधा करने में लगा है l इन बरसो में कितनी गलियां बदल गयी कितने परिवार एक से चार हो गए, जो गांव के पकड़ण्डी थी वो आज खड़ंजा में तब्दील हो गयी l ग्राम प्रधान का कहना है की उस को हिस्सा कम मिला l साहब ये वोट बैंक का मसला है l प्रदेश में रहने वाला व्यक्ति वोट कब देने आएगा l
Comments