भांवरकोल थाना प्रभारी सत्येन्द्र राय का शादियाबाद स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में हुआ विदाई समारोह

अमित उपाध्याय पत्रकार
भांवरकोल । स्थानीय थाना के निरीक्षक प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय का भांवरकोल से शादियाबाद के प्रभारी के रूप स्थानांतरण हो जाने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में क्षेत्र के ग्राम प्रधान , संम्भांन्तजनों व थाना के पुलिस विभाग द्वारा फूल माला के साथ सतेन्द्र राय को विदाई दी गयी। इस दौरान उनके किए कार्यो की सराहना किया गया। साथ ही अल्पकाल में थाना के विकास कार्यों तथा कानून बेवस्था एवं पशुतस्करी पर पुरी तरह से रोक लगाने की प्रसंशा की गयी। इस मौके पर भाजपा नेता रविकांत उपाध्याय, बीरेंद्र राय,रामजी गिरी, रबीन्द्रनाथ राय, शशांक राय, आनंन्द राय, एस आई विकास सिंह, रामअजोर यादव, राजकुमार यादव, अतुल सिंह,नितेश यादव, प्रधान जुबेर अहमद सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Comments