top of page
Search
alpayuexpress

बौद्धिक विकास के लिए किताबें और अखबार पढ़ना है जरूरी!...सनबीम स्कूल महाराजगंज द्वारा आयोजित रंगमंच क

बौद्धिक विकास के लिए किताबें और अखबार पढ़ना है जरूरी!...सनबीम स्कूल महाराजगंज द्वारा आयोजित रंगमंच कार्यक्रम का हुआ समापन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित सनबीम स्कूल गाजीपुर में रंगमंच कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया गया था जो शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता परनब मुखर्जी ने पहले दिन बच्चों और अध्यापकों को आपसी वार्तालाप के तौर तरीकों के बारें में बताया जिसमें किसी के सामने अपने बातों को कैसे रखना चाहिए जिससे कि सामने वाले व्यक्ति पर अनुकूल प्रभाव पड़ सके। अध्यापकों को यह बताया गया कि बच्चों को कैसे पढ़़ाना चाहिए जिससे कि बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास हो सके। दूसरे दिन द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि रचनात्मक लेख कैसे लिखना चाहिए। साथ ही साथ छात्रों को जमानियाॅ स्थित अशोक स्तम्भ का भ्रमण करवाया उस दौरान बच्चों ने महान सम्राट अशोक की महानता के बारे में जाना। तीसरे दिन उनके द्वारा आजकल के शिक्षा के परिवेश में छात्रों एवं अध्यापकों के लिए किताबे पढ़ना कितना जरूरी है उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। उसके बाद सैदपुर भितरी स्थित स्कन्दगुप्त स्तम्भ का भ्रमण कर ऐतिहासिक मुद्दों के बारें में जाना । चतुर्थ दिवस अध्यापकों और बच्चों को अखबार पढ़ना कितना जरूरी है इस विषय पर चर्चा की इस कार्यक्रम में विद्यालय के छा़त्रों को स्किल डेवलपमेन्ट और लर्निग स्किल सिखाया गया। कार्यक्रम के अंत मे परनब मुखर्जी के द्वारा नाॅलेज रिसोर्स सेन्टर (लाइब्रेरी) का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी, एडमिन सरोन जालान, उप - प्रधानाचार्या तहसीन आबिदी को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुब्दा, आमिना खातून, राजेश जालान, संकेत कश्यप एवं समस्त अध्यापकगण, आफिस कर्मचारी और समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page