top of page
Search

बॉक्सर साधना का चयन साई खेल छात्रावाश में!...गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में लेती थीं प्रशिक्षण

  • alpayuexpress
  • May 22, 2023
  • 2 min read

बॉक्सर साधना का चयन साई खेल छात्रावाश में!...गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में लेती थीं प्रशिक्षण


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर ( गाजीपुर ) : छेत्र के अमेहता गाँव की निवासीनी साधना राजभर का चयन से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित साई खेल छात्रावास में हुवा है, साधना वहाँ बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी । साधना राजभर के पिता का स्वर्गवास वर्षों पहले हो चुका था , परिवार के अन्य सदस्यों से सहारा न मिलने के कारण साधना की माँ सविता देवी अपनी पुत्री साधना व पुत्र शिवम को लेकर तहशील के ही नेवादा ग्राम स्थित अपने मायके रहकर गुजर बसर करने लगीं । मां सविता देवी बताती हैं कि बगल के गाँव गैबिपुर मे संचालित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बॉक्सिंग खिलाड़ियों को देख मैं बहुत प्रभावित हुई परन्तु आर्थिक समस्या होने के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाती थी पर सहारा बनकर सामने आए एकेडमी के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने साधना का प्रशिक्षण इत्यादि का सारा खर्च उठाने का प्रस्ताव दिया , फिर देर क्या थी , अगले ही दिन से एकेडमी में साधना का प्रशिक्षण आरम्भ हो गया , मुनीब सिंह यादव व जयहिन्द यादव के देख रेख में साधना का सम्पूर्ण प्रशिक्षण होता रहा । इस उपरांत उसने अपने तीन वर्ष के मेहनत के दम दो बार जिला, दो मण्डल, एक राज्य व एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर अपने आपको साबित किया । गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक व जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि साधना राजभर बहुत ही प्रतिभावान बॉक्सिंग की खिलाड़ी है जिसने ढेरों पदक जीतकर एकेडमी, एसोसिएशन व जिले का नाम रौशन किया है , चुकी अब साधना का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित बी.एच. यू. के महिला छात्रावाश में हो गया है तो अब साधना का प्रशिक्षण और बेहतर तरीके से होगा , साथ ही बॉक्सिंग की सम्पूर्ण खेल संसाधन सरकरी सहयोग से प्राप्त होगा । सोमवार को एकेडमी में साधना राजभर को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर जिला मुक्केबाजी संघ से सशीभूषण सिंह, नेवादा ग्राम प्रधान शिवराम राजभर, कन्हैया यादव, कमेंद्र सिंह ओमप्रकाश राजभर, अशोक सोनकर, प्रमोद राम, सिकंदर राजभर, उमेश राजभर, डबलू कुमार, सत्यम श्रीवास्तव, नीरज यादव व एकेडमी के दर्जनों खिलाड़ियों सहित ग्राम वासी उपस्थित थें ।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page