ब्लॉक शिक्षा संसाधन केंद्र पर आयोजित!..हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यकर्म में उमड़ी शिक्षकों व अभिभावक की भीड़
अंकित दुबे पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ब्लॉक शिक्षा संसाधन केंद्र ज़खनिया मे हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यकर्म में उमड़ा शिक्षकों अभिभावक की भीड़ जुटी रही। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद 60निपुण बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के बच्चो को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी निर्लदु चौधरी ने बताया कि बच्चों को मनोरंजक व ज्ञानवर्धक पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव आज से आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी।
इस मौके पर एआरपी राजेश भारती, अवनीश यादव, रामजन्म यादव,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र यादव, दिलीप त्रिपाठी, सच्चीदा नंद पाण्डेय, कैलाश यादव, मनोज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
תגובות