ब्लाक स्तरीय निपुण सामुदायिक स्तरीय!...कार्यशाला का आयोजन हुआ सम्पन्न
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में आज दिन मंगलवार को संवाद संकल्प के लिए ब्लाक स्तरीय निपुण सामुदायिक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसके मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव एवं विशिष्ट अतिथि छपरा बिहार विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. हरिकेश सिह जी रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कहा कि विभाग के अच्छे कार्यो को अभीभावको एवं समाज के लोगो तक पहुँचाने के उद्देश्य से ही कार्यक्रम आयोजित है । इसके लिए सभी के सामूहिक प्रयास एवं सहभागिता आवश्यक है । उन्होंने कार्यशाला में निपुण बनने की दिशा में किए जा रहे , प्रयासों की सराहना की । और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के द्वारा बच्चो के भविष्य को सवारने का कार्य किया जा रहा है । जिसमें शिक्षा के साथ -साथ बच्चो की प्रतिभा को सही दिशा में ले जाने का महत्वपूर्ण दायित्व अध्यापको पर भी है । जिसका निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया जाय। ऐसे आयोजन की अच्छी शुरुआत है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा बिहार के कुलपति डॉ. हरिकेश सिह, (पूर्व प्रमुख) विजय सिह यादव , (खंड शिक्षा अधिकारी) राजीव यादव, शशिप्रकाश सिह (जि.पं .स.) , धर्मेंद्र सिह “मंटू” ,जनार्दन राम ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ), आंनद प्रकाश यादव ( ब्लॉक अध्यक्ष ), वेदप्रकाश पाण्डेय, महेंद्र यादव, बृजेश यादव, दिलीप विश्वकर्मा, राजेश भारती , विपिन सिह , अजय विक्रम सिंह , (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) प्रतिनिधि रामनारायण यादव , (प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष) राधेश्याम सिंह यादव , (पूर्व प्रधानाचार्य) रामनरेश यादव , विजय कुमार “मधुरेश” , जयप्रकाश सिंह , ( जिला पंचायत सदस्य ) शैलेन्द्र सिंह , (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) जनार्दन राम , सर्वानंद सिंह ( ग्राम प्रधान ) आदि रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हरिकेश सिह ने किया। इस कार्यक्रम के अंत में (खंड शिक्षा अधिकारी) राजीव यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया
Opmerkingen