ब्रेड लेकर जा रही डीसीएम खड़े ट्रक से टकराई!.. दो लोग हुए घायल,आवागमन हुआ बाधित
अंकित दुबे पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर मरदह थाना के कछुहरा नहर के पुल के पास सोमवार की भोर में वाराणसी से मऊ ब्रेड लेकर जा रही डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक देवी शंकर (55) निवासी औराई भदोही व हेल्पर जितेंद्र पासी (35) निवासी जंगीपुर घायल हो गए।ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर डीसीएम में फंसे चालक एवं हेल्पर को बाहर निकाला। गम्भीर रूप से घायल हेल्पर जितेंद्र पासी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। ट्रक चालक मखनचु चौहान निवासी दुल्लहपुर ने बताया कि वह सरकारी सीमेंट लेकर मऊ के सरसेना गांव जा रहा था। मऊ में सलाहाबाद के पास का रास्ता बाधित होने के कारण दुल्लहपुर से होकर जाने के लिए इस रास्ते से जा रहा था। देर रात्रि में ट्रक खराब हो जाने के कारण दुर्घटना के समय वह ट्रक में बैठा था। हादसे के कारण एक लेन पर आवागमन बाधित होने से हाइवे भोर से वनवे हो गया। जिससे वाहन एक ही लेन से आवागमन कर रहे है।
Comments