ब्रम्ह बाबा के मंदिर पर!...बड़े धूम धाम से भव्य भंडारे का आयोजन एवं बिरहा का कार्यक्रम हुआ संपन्न
अंकित दुबे पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी विकास खण्ड अंतर्गत जगमलजोत ग्राम सभा के रामदासपुर मे स्थित ब्रम्ह बाबा के मंदिर पर संगीत के साथ भंडारे का भव्य आयोजन संपन्न हुआ बताते चलें कि इस भंडारे मे कई गांव के लोग मौजूद रहे यह कार्यक्रम मंदिर के पूजारी सूर्यभान पाण्डेय उर्फ (लिंकन) के द्वारा किया गया वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए बिरहा (संगीत) का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें 6 कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई बिरहा प्रेमी बिरहा सुन कर भाऊक नज़र आए।( कलाकार )दिनेश लाल यादव (मैहर) अंचल मौर्या (आजमगढ़) अखिलेश यादव ,अजय भारद्वाज, मधुकर पाण्डेय (देवकली) के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ
Comments