बेस्ट स्कूल फॉर फ्यूचरिस्टिक एजुकेशन से नवाजा गया!...डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की एक और उपलब्धि
- alpayuexpress
- Dec 19, 2022
- 1 min read
मुहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बेस्ट स्कूल फॉर फ्यूचरिस्टिक एजुकेशन से नवाजा गया!...डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की एक और उपलब्धि

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर को आज शाम वाराणसी मे डालीम्स ग्रुप के हेड ऑफिस द्वारा आयोजित समारोह मे बेस्ट स्कूल फॉर फ्यूचरिस्टिक एजुकेशन से नवाजा गया | डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के तरफ से निदेशक हर्ष राय ने उक्त पुरस्कार प्राप्त किया | उक्त अवसर पर डालीम्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाबा मधोक ने कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर ने इतने क्रम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है | उन्होंने ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है और इस मानक पर डालीम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है |निदेशक हर्ष राय ने कहा कि ये अवार्ड समस्त शिक्षकों, बच्चों एव अभिभावकों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है | हम निरंतर और भी अच्छा करने का प्रयास करते रहेंगे और हम सदेव बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे |









Comments