गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में!...दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक सांस्कृतिक खेलकूद कार्यक्रम का हुआ आयोजित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय बबेडी में दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक सांस्कृतिक खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों से 135 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही साथ बच्चों के द्वारा अपनी अद्वितीय प्रतिभा और क्षमता के प्रदर्शन को समाज को दर्शित कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, समवेत नृत्य, योगा के साथ-साथ लघु नाटिका का प्रदर्शन भी किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव और कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों की विशिष्ट प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही साथ प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने आशीर्वचन में यह आवाहन किया कि समाज का हर बच्चा समावेशित होकर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े। इसके लिए शासन- प्रशासन स्तर से किए जाने वाले हर प्रयासों को गति प्रदान की जा रही है। समर्थ एप्प पर दिव्यांग बच्चों के अधिगम एक्टिविटी को अंकित करने का भी निर्देश अध्यापक वर्ग को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। मानसिक दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा अतिरिक्त प्रयास कर विशेष डॉक्टर्स की टीम बुलाने का भी आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। ‘‘छूकर पहचानो ‘‘ प्रतियोगिता में जखनिया का चंदन प्रथम स्थान, जखनियां की लक्ष्मीना द्वितीय स्थान और जखनिया का अमित तृतीय स्थान पर रहे। सुलेख प्रतियोगिता में श्रवण, दिव्यांग बच्चों में अंकित यादव भागीरथपुर जमानिया प्रथम स्थान, अफजल खान अन्हारीपुर सदर द्वितीय स्थान, पायल परसोली लेदिहां जखनिया तृतीय स्थान प्राप्त की। जनपद के समस्त शिक्षा क्षेत्रों के विशेष शिक्षक अपने विशेष बच्चों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक राम प्रवेश तिवारी व अतिथि का आभार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अनुपम गुप्ता द्वारा किया गया।
Opmerkingen