top of page
Search
alpayuexpress

बेसिक शिक्षा विभाग का नाम किया रोशन!...छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को डीएम ने क

बेसिक शिक्षा विभाग का नाम किया रोशन!...छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022-23 में जनपद गाजीपुर को आवंटित 184 सीटों के सापेक्ष शत-प्रतिशत परिषदीय बच्चों ने सफलता प्राप्त कर जनपद के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उक्त परीक्षा में सफल हुए समस्त परिषदीय बच्चों को कलेक्टेट कार्यालय में मंगलवार को सम्मानित किया। उक्त परीक्षा में शाइना खान उ०प्रा०वि० शक्करपुर मु०बाद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। विकास खंडवार प्रदर्शन में शिक्षा क्षेत्र सैदपुर, मु०बाद एवं देवकली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल हुए समस्त छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चो को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षा से बच्चो में आत्मविश्वास का सृजन होता है एवं भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने सफल विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए यह कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करता है जिससे उनके भविष्य को सफल बनाने में अहम् भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा भी बच्चों को सम्मानित किया गया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page