बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरुण यादव को पद से हटाया
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर - बेसिक शिक्षा विभाग में अपने कड़े तेवर से अपनी विशिष्ट पहचान कायम करने वाले तेजतर्रार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने ग़ाज़ीपुर में अपना कार्यभार ग्रहण करते ही बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया था कि शासन के मंशा के अनुरूप ही विभागीय कार्यो का निष्पादन किया जाएगा । जो शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले किसी भी विभागीय अधिकारी कर्मचारी को नही बख़्शा जाएगा । और उसी क्रम में जिला समन्वयक प्रक्षिक्षण अरुण यादव को बार बार निर्देश देने के बाद भी विभागीय निर्देशो की लगातार अवहेलना करते रहे । अरुण यादव के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर से कई बार नोटिस जारी किया लेकिन उसके वावजूद भी उनके द्वारा लगातार उच्चाधिकारियों के आदेश को दरकिनार करते हुए , शासन को गलत तथ्यों को प्रेषित किया गया । जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए , कठोर कार्यवाही किये जाने की अनुशंसा कर दी । जिस पर शासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए , जिला समन्वयक प्रशिक्षण के प्रतिनियुक्ति अरूण यादव को तत्काल निरस्त करते हुए , उनको वापस उनके मूल विभाग में अध्यापक पद पर भेज दिया गया । इस मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
Comments