बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने!...वाराणसी पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर मां ने लगाई न्याय की गुहार
संतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ
वाराणसी:- लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की निवासिनी पिरिता झुंनी देवी का कहना हैं कि मेरे बेटे मृत्तक सुनील पटेल का हत्या हुआ हैं मगर कई महीनों से चौंकी थाना बस दौड़ा रहे है और बोल रहे है तुम्हारे बेटे ने आत्महत्या की है लेकीन जिस रात मेरे बेटे की मौत हुई थी उसके पास 40 हजार रुपया था
वो भी गायब है झुंनी देवी का कहना है की जांच कराए आख़िर क्या हुआ मेरे बेटे के साथ मेरा बेटा कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है साहब आप जांच कराए इनका सहयोग सीमा चौधरी एवं अधिवक्ता करीम फरहत ने किया।
Comments