बेटे के साथ हुई गंभीर मारपीट!..पुलिस नहीं कर रही मुकदमा दर्ज,पीड़ित पिता ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
संतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ
वाराणसी:- मुनौवर अलीवालिग बड़ागांव निवासी ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को दिया प्रार्थना पत्र और लगाई न्याय की गुहार मिला आश्वासन। पिड़ीत मुनौवर अलीवालिग ने मीडिया से बताया की मेरे पुत्र साहुल अहमद को बीते दिनों माह फरवरी में जमीर,कामिल और कामराज ने राम केवल की दुकान के पास ईट व डंडे से मार -मारकर अधमरा कर दिया था जिससे की उसके दिमाग पर काफी गहरी चोटें आई थी हम लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी,सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की सिर्फ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। मुनौवर अलीवालिग ने कहा की हम अपने पुत्र को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती थे बड़ागांव पुलिस के द्वारा बार-बार हमे यह कहा गया कि तुम जाओ और मेडिकल रिपोर्ट लेकर आओ उसके बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। हम कई बार थाने के चक्कर लगा चुके है लेकिन उसके बाद भी पुलिस मेडिकल रिपोर्ट लेकर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है हम दो माह से थाने के चक्कर लगाते - लगाते थक गये है। मजबूरन हम पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट को प्रार्थना पत्र दिये है इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस आयुक्त ने एसीपी पिंडरा को जांच सौपीं है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्यवाही होगा | उक्त बाते पिड़ीत मुनौवर अलीवालिग ने पुलिस आयुक्त वाराणसी के कार्यालय के बाहर मीडिया के समक्ष रखी ||
Comments