बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत चलाया जा रहा राष्ट्रीय जेंडर अभियान
- alpayuexpress
- Dec 21, 2022
- 1 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत चलाया जा रहा राष्ट्रीय जेंडर अभियान

महिलाओं के खिलाफ हिंसा व भेदभाव के बारे में जागरूक किया गया
"सहेंगे नहीं कहेंगे " के तहत प्रोग्राम का हुआ आयोजन
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां बिरनो ब्लाक परिसर में आज दिन मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के सहयोग से "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत राष्ट्रीय झंडा अभियान का आगाज किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान जागरूकता को बढ़ाने हेतु वन स्टॉप सेंटर , महिला कल्याण विभाग , पुलिस विभाग की थाना बिरनो की महिला बिट , बाल विकास पुष्टाहार , स्वास्थ्य विभाग एवं मनरेगा द्वारा संयुक्त रूप से जागरूक किया गया । तथा समस्त महिलाओं को हिंसा तथा भेदभाव के उन्मूलन विषय में जागरूक किया गया । पीड़ित महिलाओं को आर्थिक एवं कानूनी सहायता और सखी वन स्टॉप सेंटर से संबंधित जानकारी दिया गया । तथा आपातकालीन टोल फ्री नंबर 181 , 1090 , 112 , 1098 , 1076 आदि के बारे में भी जानकारी दिया गया । इस मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी अनुराग राय , प्रियंका प्रजापति , श्वेता चतुर्वेदी , रमिता तिवारी , धनेश्वर राम , अशोक कुमार सिंह (एस.आई.) महिला आरक्षी प्रियंका , रिचा मौर्या , आसिफ अली तथा ब्लॉक मिशन के प्रबंधन जनार्दन कुमार सहित प्रदीप कुमार लोग मौजूद रहे ।
Comentários