बेटी नुसरत भी लड़ सकती है लोकसभा चुनाव!..इंडिया एलाइंस की बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली बेटी नुसरत अंसारी

⭕बेटी नुसरत अंसारी इस लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की कर रही है मदद,वो दिल्ली से पढ़ी है और आईएएस की कर रही है तैयारी
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में अपनी बेटी नुसरत अंसारी को किया लांच, आज 1 मई को सपा कार्यालय में बैठक के बीच अपनी सबसे बड़ी बेटी नुसरत को सबसे मिलवाया, और बताया कि वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज की होनहार छात्र है, आईएएस का एग्जाम दी है और नुक्कड़ नाटक में इसकी विशेष रुचि है, इंडिया के टॉप थियेटर्स में ये अपना शो कर चुकी है और शाहीन बाग में भी इसने अपना शो किया था।

अफजाल अंसारी ने बिटिया नुसरत का अपने चुनाव न लड़ पाने की अटकलों के बीच नेताओं से कराया परिचय और कहा, मेरे वकील कहते हैं मेरा केस स्ट्रांग है पर यदि ऐसी परिस्थिति पैदा होती है तो ऊपर वाले ने मुझे तीन बेटियां दी हैं, एक बेटी यहां है।
ये यूपी सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी। इस तरह की खबरों ने विचलित किया तो यहां आ गयी और मेरी मदद कर रही है, इस दौरान अंसारी ने सभी सहयोगी दलों के नेताओ के बीच नुसरत का भरे हाल में अपने बगल में बुला कर सबसे परिचय कराया और नुसरत ने भी शालीनता से हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया।
वहीं मीडिया के सवाल पर भी अफजाल अंसारी ने बताया कि बेटी नुसरत दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा रही है। इस चुनाव में मेरी मदद करने आई है नुसरत, उन्होंने नामांकन में नुसरत के साथ नामांकन पर कहा ये तो होता ही आया है, मेरे साथ मुख्तार ने भी नामांकन किया था, लेकिन घर की महिला या लड़की के सवाल पर बोले कि समय आने पर सब पता चल जाएगा कि मैं कब नामांकन करूंगा और कौन मेरे साथ नामांकन करेगा, लेकिन उन्होंने हिंट दे दिया कि इस बार उनकी बेटी उनके साथ नामांकन में जरूर रहेगी और सब कुछ ठीक रहा तो विरासत भी सम्हालेगी। उन्होंने कहा कि मेरे बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी का बड़ा बेटा शोएब मुहम्दाबाद से विधायक है, छोटा भाई मुख्तार का बेटा अब्बास मऊ से विधायक है और मुझे कब किसे अपनी विरासत देनी है ये में तय करूंगा किसी के इजाजत की जरूरत नहीं है। हां ये तय है कि अभी मैं रिटायर नहीं हूं लेकिन अगर कोर्ट से कोई बात हुई तो उसका भी इंतजाम मेरे पास है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत का रिजर्वेशन है।
Comments