बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर पर चौथे सोमवार को!...सनातन उत्थान सेवा समिति ने किया महाप्रसाद वितरण का आयोजन
रामजन्म सोनकर पत्रकार
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के अतिप्राचीन व ऐतिहासिक बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर सावन के चौथे सोमवार को सनातन उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने सुबह 7 बजे से ही मंदिर परिसर में आयोजन शुरू किया और सुबह 11 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया। मन्दिर परिसर में आने वाले लोगों में सामाजिक सहयोग से निःशुल्क रूप से वितरण कार्य किया जा रहा था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इस मौके पर आशीष श्रीवास्तव, मोहित मिश्र, किशन पांडेय, मोहित बरनवाल, रोहित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Comments