बुझ गया घर का चिराग!..कर्मनाशा नदी में नहाने गए,दो सगे भाइयों की गहरे पानी में डूबकर हुई दर्दनाक मौत
- alpayuexpress
- Jun 19
- 2 min read
बुझ गया घर का चिराग!..कर्मनाशा नदी में नहाने गए,दो सगे भाइयों की गहरे पानी में डूबकर हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
जून गुरुवार 19-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर थाना दिलदारनगर क्षेत्र के खजूरी गांव में दिल को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक गुरुवार को खजूरी गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। गांव के दो मासूम भाई, 11 वर्षीय अरमान और 9 वर्षीय रहमान पुत्रगण सेराज खां, दोपहर के समय गांव से सटे कर्मनाशा नदी में नहाने गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह नदी उनकी मासूम जिंदगी को लील जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय एक भाई का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई उसे बचाने दौड़ा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था,वह भी पानी की तेज लहरों में समा गया। तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, भीड़ इकट्ठा हुई,और स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को बाहर निकाला गया। तत्क्षण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दिलदारनगर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी और नायब तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रशासन ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
घटना के बाद खजूरी गांव में मातम पसर गया। जिन गलियों में कभी अरमान और रहमान की मासूम हँसी गूंजती थी, आज वहीं सन्नाटा पसरा हुआ है। दो फूल से बच्चों के यूँ असमय चले जाने से हर आंख नम है, हर दिल बोझिल है। पूरे गांव ने जैसे अपना अपना बेटा खो दिया हो। यह हादसा सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरे गांव का दुख बन गया है,एक ऐसा दुख, जो शब्दों से नहीं, सिर्फ आंखों के आंसुओं से बयां हो सकता है।
Comments