top of page
Search
  • alpayuexpress

बुखार से पीड़ित आरक्षी की इलाज के दौरान हुई मौत!...पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


बुखार से पीड़ित आरक्षी की इलाज के दौरान हुई मौत!...पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थाना अंतर्गत आरक्षी के बुखार के चलते इलाज के दौरान मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें आरक्षी 192300650 सुनील कुमार पुत्र श्री राम (जाति कुमाहर) निवासी पूरेरामदीन, थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली के मूल निवासी हैं जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर दिनांक 25 मई 2019 को नियुक्त नियुक्त हुए। वह वर्तमान समय में थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर में आरक्षी के पद पर दिनांक 18 दिसंबर 2019 से कार्यरत थे। दिनांक 26 नवंबर 2022 को बुखार से पीड़ित होने के कारण अपना दवा इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर से करा रहे थे।उपचार के बाद भी ठीक ना होने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मंडली चिकित्सालय दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी के लिए दिनांक 26 नवंबर 2022 को देर शाम रेफर कर दिया गया।वहां से संतुष्ट नहीं होने पर उचित इलाज हेतु इन्फेंट्री केयर हॉस्पिटल अर्दली बाजार वाराणसी में इलाज कराया जा रहा था।देर रात्रि समय करीब 12:06 पर पर डॉक्टरों द्वारा आरक्षी को मृत घोषित कर दिया गया। सैदपुर पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन व पुलिस द्वारा शव को थाने पर ले कर आये जहां पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।लोगों के द्वारा आरक्षी के मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा है लेकिन इस संदर्भ मे जब सैदपुर कोतवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बगैर पोस्टमार्टम के मृत्यु का कारण कैसे स्पष्ट किया जा सकता है।मृत आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला मुख्यालय लेकर जाया जा रहा है।

214 views0 comments

Comments


bottom of page