बीन सिंदूरदान के हुई!...मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 380 कन्याओं की शादी,मई जून और जुलाई महीने में करेगे सिंदूरदान कर शादी संपन्न

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
⭕मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जिसके तहत गाजीपुर में आज 380 कन्याओं की शादी जिला प्रशासन की देखरेख में सामूहिक समारोह के माध्यम से कराया गया शादी गायत्री परिवार के मंत्रो के साथ ही ब्राह्मणों के मंत्रोचार्य के मध्य कराया गया इसके बाद प्रशासन ने इस शादी को आल इज वेल बताया वही कई ऐसे वर और कन्या भी मिले जो सिंदूरदान की बजाय माथे पर टीका लगाकर शादी के कार्यक्रम को निपटाया और जब इनसे बात की गई तो इन लोगों ने बताया कि उनकी शादी मई जून और जुलाई महीने में नियत की गई है उस तिथि पर यह लोग अपना सिंदूरदान करके अपना शादी का कार्यक्रम संपन्न करेंगे।
गाजीपुर:-ख़बर गाजीपुर से है।

जहां आईटीआई के प्रांगण में आज जिला प्रशासन की देखरेख में और समाज कल्याण विभाग के द्वारा 380 दूल्हा दुल्हन की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गायत्री परिवार और ब्राह्मणों के मंत्रोचार्य से कराया गया इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे सभी जोड़ों को योजना के तहत सभी सामग्री भी दी गई साथ ही साथ शादी संपन्न हो जाने के बाद सभी के खाते में जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष ने ₹35000 सबके खाते में ट्रांसफर भी किया वहीं इस शादी में एक बार फिर देखने को मिला की अधिकतर दूल्हा-दुल्हन सिंदूरदान के कार्यक्रम को नहीं किया हालांकि इस दौरान अधिकतर दूल्हा-दुल्हन को एड़ियों पंचायत के द्वारा सिंदूरदान करने के लिए डांट फटकार भी लगाई गई थी बावजूद इसके बहुत सारे जोड़ों ने सिंदूरदान नहीं किया जब इस बारे में दुल्हनों से बात की गई तो इन लोगों ने पहले बताया कि हां उनका सिंदूरदान हुआ है लेकिन जब यह जानने का प्रयास किया गया कि सिंदूरदान कहां हुआ तो उन लोगों ने अपने माथे पर लगा सिंदूर का टीका दिखलाया जो कहीं से उचित नहीं है ऐसे में उनसे यह भी जानने का प्रयास किया गया कि क्या उनके शादी की कोई अगली डेट है तो इन लोगों ने बताया कि हां उनकी शादी की डेट आगामी मई जून और जुलाई के महीने में तय है और इस शुभ मुहूर्त पर यह लोग अपना सिंदूरदान कर कर अपनी शादी संपन्न करेंगे।

वही इस मामले को लेकर जब जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी 380 दूल्हा और दुल्हन का जो शादी आज कराया गया उन सभी की शादी मानक के अनुसार सही है ऐसे में अगर उनकी किसी अगली तिथि पर शादी होनी है तो इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments